Thursday, June 30, 2011

FaceBook पर बापू मिल गए !! Copyright ©


आज facebook पे बापू मिल गए
poke किया तो बापू हिल गए
add करने की थी ज़िम्मेदारी
हमने request ही भेज डाली
बापू बोले chat पे आओ
अपना भी चहरा दिखलाओ
मेरा चेहरा तो १०० रुपये पे लगा हुआ है
तुम भी visible हो ही जाओ





मैं बोला बापू कैसे हो तुम
कैसा है अपना विधाता
कैसे हैं चचा हमारे
एक hi ही बोल देना हमारा
कैसे याद किया है मुझको
बतलाओ कैसे क्या कर जाऊं
महिना भर ही बचा हुआ है
कैसा तिरंगा मैं लहराऊँ
बोले बापू सुन लो प्यारे
भारत छोड़ा था तेरे सहारे
यह तुमने क्या कर डाला
राज कर रही है इटली बाला
मनमोहन तो बस मन में मोहन
नित दिन पगड़ी नयी लगाता
हाथ मिलाये , फीते काटे
संसद में चुप हो जाता


यह थोड़ी था मेरा सपना
के लाल किले पे तो झंडा लहराए
नेता जी पर चारा खाएं
हिन्दू- मुस्लिम दंगें हों और
कसाब बैठ बिरयानी दबाये
यह थोड़ी था मेरा सपना
बाबा कोई market ले जाए
एक ओर तो कोई नंगा नाचे
और अन्ना भूखा सो जाए
मैं बोला बापू बोलो
कैसे मैं तुम्हारे काम जो आऊं
page बना दूँ भारत का क्या
और status पे "जय हो" चिपकाऊं


बोले बापू तुम बतलाओ
कैसे मैं facebook पे छाऊँ
कैसे अपना profile बनाऊं और
कैसे अपनी market फिर से बनाऊं
खादी तो अब बस कपडा ही है
धोती तो केवल सपना है
भारत नंगा बैठ गया है
"जैसा है" देश हमारा ,
यह तो बस अपना है


त्रस्त हो गए बापू को मैंने
थोडा ढाढस बंधाया
उनका page बना दिया और
like button मैंने दबाया
offline हुआ मैं जब
मैं केवल यह ही सोच पाया
facebook पे बापू मिल गए
और मैंने उन्हें friend बनाया
यह ही है अब भारत मेरा
facebook है उसका बसेरा
१५ अगस्त आएगा और झंडे भी लहरायेंगे
हम एक कविता और लिखेंगे
और देखभक्त कहलायेंगे!!